Skip to main content

Posts

Featured

भगवान पर विश्वास

विज्ञान और आध्यात्मिक मार्ग Practical  रूप से एक दूसरे के पूर्णतः विपरीत है । जहां विज्ञान पहले practical करके फिर उस राह पर चलने का मार्ग बताती है वहीं आध्यात्म पहले भगवान पर विश्वास करके फिर Practical करने का एहसास ज्यादा कराता है।आज हम ऐसी ही एक कहानी की बात करते है जिसमे भगवान पर बढ़ेगा आपका । एक गांव में भगवान के दो भगत कुटिया बनाकर रहते थे , भगत भी पक्के हर रोज अपने नियम पालन मर्यादा निभा कर प्रभु भगति में लीन रहते । दोनों की भगवान में आस्था गजब की थी । एक दिन वे दोनों  गांव से बाहर जगंल में प्रभु भगति में लीन थे और गांव में उस दिन खतरनाक तूफान आया । उस तूफान में गांव ने सब कुछ उजाड़ कर रख दिया । दोनों भगत जब शाम को गांव में आये तो गांव का दृश्य देख कर हक्के बक्के रह गए और मन मे तरह तरह की आशंकाएं उभरने लगी। एक दूसरे से बोला की लगता है आज हमारा भी सब कुछ लूट गया मुझे लगता है अपनी झोंपड़ी आज उड़ गई है दूसरा बोला , "कुछ भी हो भगवान लाज जरूर रखेंगे " धीरे धीरे दोनों अपनी अपनी कुटिया की तरफ कदम रख रहे थे । जैसे ही दोनों की कुटिया आई दोनों ने जब कुटिया को ...

Latest posts